ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी ने आज ऋषिकेश में तीनों मंडलों की बैठक ली. जिसमें ऋषिकेश मंडल, श्यामपुर मंडल और बीरभद्र मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे. दरसल, 29 सितंबर को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं की वर्चुअल बैठक होनी है और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक को संबोधित करेंगे।
वर्चुअल बैठकों की तैयारियों को लेकर आज भाजपा कार्यालय ऋषिकेश में विधानसभा प्रभारी दिगम्बर सिंह नेगी ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि 29 सितंबर को सभी विधानसभा में वर्चुअल माध्यम से जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारियों से सीधा संवाद करेंगे। इन बैठकों की व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं।ऋषिकेश विधानसभा की बैठक हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर श्यामपुर क्षेत्र में राणा फॉर्म हाउस में होगी। इस अवसर पर ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी रहे मौजूद. अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी से सीधा संवाद करेंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की संगठनात्मक संरचना कितनी मजबूत है। इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं भी रहीं मौजूद.
दरससल राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में गाँव से लेकर दिल्ली तक सभी नेता चौकस हैं, संगठन की बैटरी निरंतर चार्ज रहे यही सब की कोशिश है. उसी के मद्देनजर संगठन को और गतिशील और प्रभावी बनाने को लेकर सब कवायद हो रही है. कुनबा जब बड़ा होता है तो हमेशा चौकस रहना पड़ता है बरिष्ठ नेताओं को, खास कर आजकल के असवसरवादी राजनीती में. भारतीय जनता पार्टी हालाँकि सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या गुरुमंत्र देते हैं यह देखने वाली बात होगी.
वहीँ जो उपस्थित थे उनमें जिला महामन्त्री सुदेश कन्ड्वाल,मोहित राष्ट्रवादी, तीनों मंडलों के अध्यक्ष दिनेश सती,गणेश रावत, अरविन्द चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, जिला कोषाध्यक्ष सँजय व्यास, जिला सह मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, रवि शर्मा,भूपेंदर रावत,सुन्दरी कन्ड्वाल,सुमित पँवार,जयंत शर्मा,सुरेन्द्र सुमन व अन्य पदाधिकारीगण रहे मौजूद.