पटना: भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तरारी विधानसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशाल प्रशांत धमकी भरा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने भरी सभा में कहा कि यहां ऐसा कोई नहीं जो हमारी बात को नजरअंदाज कर दे. हम वो नहीं जो धरने पर बैठ जाएं, हमारी बात जो नहीं मानेगा, उसे उठाकर फेंक देंगे. वहीं वायरल वीडियो को लेकर राजनीति सरगर्मी बढ़ने लगी है.
जानकारी के मुताबिक, एक जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए विशाल प्रशांत ने अपने संबोधन में धमकी भरा बयान दिया. इस दौरान विशाल प्रशांत कह रहे हैं कि हम धरना प्रदर्शन करने वाले विधायक नहीं हैं, जो हमारी बात नहीं सुनेगा, उसे उठा कर फेंक देंगे. अब विशाल प्रशांत के इस बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
विशाल प्रशांत ने अपने संबोधन में कहा कि यहां कोई ऐसा अधिकारी नहीं है जो हमारी बात को अनसूना कर दे. अगर ऐसा हुआ तो हम उसे उठा करके फेंक देंगे. इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दरअसल, यह वीडियो विशाल प्रशांत ऑफिशल पर दो दिन पहले पोस्ट किया हुआ है, लेकिन यह आईडी कौन हैंडल करता है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं जिस अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है वो वेरिफाइड अकाउंट है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो तरारी विधानसभा क्षेत्र का ही बताया जा रहा है.
बाहुबली नेता के बेटे हैं विशाल प्रशांत
दरअसल, विशाल प्रशांत, बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे हैं. सुनील पांडे की गिनती भोजपुर जिले के बाहुबली नेताओं में होती है. विशाल प्रशांत ने हाल ही में संपन्न हुए तरारी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. वहीं वायल वीडियो पर सियासत शुरु हो गई है. विशाल प्रशांत के बयान को अधिकारियों को सरेआम धमकी देने वाला बताया जा रहा है.