बुलंदशहर : शातिर साइबर ठगों ने सिकंदराबाद विधायक बनकर लोगों से ठगी की कोशिश की है। विधायक लक्ष्मीराज सिंह को मामले की जानकारी लोगों के फोन आने पर हुई। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसे न डालने की अपील करते हुए एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है। आरोपियों ने उनका व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक कर लिया। एसएसपी ने साइबर सेल की टीम को मामले की जांच के लिए लगाया है।
सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह के नाम से उनके परिचितों व समर्थकों को शनिवार से व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें विधायक बनकर उनके परिचितों से पैसे की मांग की जा रही है। जिसके बाद कुछ लोगों के फोन विधायक लक्ष्मीराज सिंह पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। साइबर ठगों ने विधायक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। मैसेज में कहा गया कि थोड़ा मुसीबत में घिर गया हूं , क्या कुछ पैसे मिल सकते हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि फोन करता हूं तो शातिर साइबर ठग ने बिजी होने की बात कही।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। जब कई लोगों के फोन आए कि व्हाट्सएप से कोई पैसे मांग रहा है। तब मैंने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। साइबर क्राइम टीम जांच कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर टीम को लगाया गया है, जल्द ही शातिर साइबर ठग की शिनाख्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।