बरेली : यूपी के बरेली जिले में भाजपा सांसद से विकास कार्यों को लेकर सवाल करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। बदले में सांसद ने ग्रामीण को थप्पड़ जड़ दिए। ग्रामीण को थप्पड़ जड़ने की खबर से खास हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने सांसद की गाड़ी को रास्ते में घेर लिया। काफी देर तक सांसद गाड़ी में ही बैठे रहे लेकिन उन्हें जानें नहीं दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह सांसद की गाड़ी को आगे निकाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला बरेली जिले के आंवला लोकसभा क्षेत्र का है। मेरा गांव मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप अंतरपुर गांव में गए थे। कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण सभागार में पहुंच गया। सांसद को बैठा देखकर ग्रामीण उनके पास गया और विकास कार्यों से संबंधित कुछ सवाल पूछ दिए। इतने में सांसद धर्मेन्द्र कश्यप तिलमिला उठे और सबके सामने युवक को थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं सांसद ने भरी सभा में गाली देकर ग्रामीण को वहां से भगा दिया। सांसद द्वारा ग्रामीण को थप्पड़ मारे जाने की खबर जब अन्य लोगों में पहुंची तो उनमें नाराजगी पैदा हो गई।
सभी ग्रामीण सांसद का विरोध करते हुए मौके पर पहुंचे और सांसद का विरोध करने लगे। इस दौरान गुस्साए लोगों ने धर्मेंद्र कश्यप मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। थप्पड़ मारे जाने के विरोध में ग्रामीण सांसद की गाड़ी के आगे खड़े हो गए। काफी देर तक सांसद अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों के समझाने के बाद सांसद को वहां से रवाना किया जा सका।
सांसद बोले-मैंने नहीं मारा किसी को थप्पड़
आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने बताया, मैं अपने साथियों के साथ अंतपुर गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था। पंचायत भवन में बैठक की। मीटिंग के दौरान गांव में साफ-सफाई को लेकर पूर्व प्रधान के दो बेटों की मौजूदा प्रधान से कहासुनी हो गई। समझाने की कोशिश की। पूर्व प्रधान के बेटे नहीं माने। प्रधान ने पुलिस को फोन करके बुला लिया। बाद में पूर्व प्रधान ने अपने बेटों के साथ प्रधान पक्ष से माफी मांग ली है। मामला रफा दफा करा दिया गया है। मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा।