रायपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सभी 11 लोकसभाओं में कार्यालय खोलने का लक्ष्य दिया गया था। दिल्ली में इस माह क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में यह तय किया गया था कि 31 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में लोकसभा कार्यालय खोले जाए, लेकिन आज दिनांक तक सिर्फ 1 ही कार्यालय खुल पाया है। वह भी आज राजधानी रायपुर में केंद्रीय कार्यालय खोला गया है। जिसका फीता काटकर सीएम विष्णुदेव साय ने शुरुआत की है। अब इसकी डेडलाइन में महज 1 दिन का समय रह गया है। बताया जा रहा है कि कार्यालय के लिए अब तक स्थान तय नही हो पाया है। इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि भाजपा अलग ही अंदाज में चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।
बतादें कि दिल्ली में हुई क्लास्टर की बैठके के बाद छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में कार्यालय खोलने की बात कही गई थी। लगातार प्रभारी ओम माथुर प्रदेश की सभी 11 लोकसभा में दौरा कर रहें है। बताया जा रहा है कि कार्यालय खोलने को लेकर भी इन बैठकों पर चर्चा हुई है, लेकिन कार्यालय कहां खोला जाए उसके लिए इतने दिनों में स्थान ही तय नहीं हो पाया है। लेकिन क्लास्टर की बैठक के बाद प्रदेश में इसको लेकर प्रभारी , सह प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक जरूर बना लिए गए हैं। जिन्हें अब अपनी-अपनी लोकसभा में कार्यालय खोलने की जिम्मेदारियों में लगा दिया गया है।
रायपुर में खुला केंद्रीय कार्यालय
आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कार्यालय खोल दिया है। रायपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर खोला गया यह पहला कार्यालय है। इस कार्यालय को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की है। इस कार्यालय से प्रदेश के सभी लोकसभा के कार्यालय का संचालन किया जाएगा।