मध्य प्रदेश: चित्रकूट के कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर रविवार को बीजेपी (MP Election) की जन आशीर्वाद यात्रा(Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत होगी। सतना जिले में तीन दिनों तक चलने वाली प्रथम चरण की इस यात्रा का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
चित्रकूट के मिचकुरिन मझगवां में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा को झंडी दिखाएंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी के संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।
सात विधानसभाओं में जाएगी यात्रा
सतना जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी सांसद गणेश सिंह ने बीजेपी कार्यालय में 2 सितंबर को पत्रकार वार्ता में यात्रा के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी कि पहले चरण की यह यात्रा सतना जिले में तीन दिन रहेगी और सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि प्रदेश में यात्राओं के शुभारम्भ के लिए सतना को चुना गया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिचकुरिन मझगवां में हरी झंडी दिखाएंगे। यहां 1 सभा भी होगी। यहां से आगे बढ़ते ही यात्रा की कमान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा संभालेंगे।
दूसरे दिन सतना से होगी यात्रा की शुरूआत
दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत सोमवार की सुबह 8:30 बजे सतना शहर के कारगिल ढ़ाबा से होगी। यात्रा शहर के सेमरिया चौक, सर्किट हाउस चौक और सिविल लाइन होते हुए सोहावल के रास्ते रैगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।
तीसरे दिन होगा रोड शो
तीसरे दिन की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मंगलवार को मैहर से होगी। सुबह 9:30 बजे मैहर सर्किट हाउस से घण्टाघर तक रोड शो होगा और फिर खवार, पहाड़ी, तिलौरा, नरौरा, नादन, रिगरा, कंचनपुर होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा दोपहर 12 बजे अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। जहां कंचनपुर मोड़ पर रोड शो भी होगा। लालपुर, बर्रेह एवं जमताल होते हुए यात्रा 2:00 बजे बींदा मोड से रामपुर बाघेलान विधानसभा में पुनः पहुंचेगी।
12 जिलों में जाएगी यात्रा
जन आशीर्वाद यात्रा के संयोजक सांसद गणेश सिंह और सह संयोजक मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह हैं। विंध्य क्षेत्र के पहले चरण की यह यात्रा 12 जिलों के 48 विधानसभाओं से गुजरेगी, जिसमें मंच सभाएं 44, रथ सभाएं 100 और स्वागत स्थान 311 रहेगी। यह यात्रा 19 दिन में 2343 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी।