दमोह। दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने वाले मामले में दोबारा जांच शुरू कर दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने DEO के मुंह पर कालिख पोती। जिला शिक्षा अधिकारी वहां नहीं थे। गंगा जमना स्कूल मामलें को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा। DEO की जांच रिपोर्ट को लेकर कार्यकर्ता नाराज हैं। गंगा जमना स्कूल पर धर्मान्तरण का आरोप है।