दौसा: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जनादेश से कुछ घंटे पहले एक बार फिर अपने इस्तीफे वाली बात दोहराई है। दौसा के गांधी तिराहे पर पहुंचे डॉ. मीणा ने फिर दावा किया है कि उनकी प्रतिष्ठा वाली सीटों पर बीजेपी हार जाती है तो वो इस्तीफा दे देंगे। डॉ. मीणा यहां भाजपा की ओर से गर्मी में राहगीरों के लिए लगाई गई प्याऊ पर जल सेवा करने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के बीच ‘बाबा’ के नाम से पहचान रखने वाले डॉ. मीणा ने ऐसी 7 सीटों का जिक्र किया है जिनपर जीत का वादा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कर चुके हैं।
इन 7 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की, एक भी हारी तो इस्तीफा
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सीटों की जिम्मेदारी देकर गए थे। ऐसे में सात सीटों में से कोई सी भी सीट यदि हारते हैं तो वे इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पहली बार प्रतिष्ठा वाली 7 सीटों के नाम का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट, टोंक – सवाई माधोपुर लोकसभा सीट, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट, दौसा, भरतपुर, कोटा और बारां-झालावाड़ सीट की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने दी थी। ऐसे में इनमें से एक भी सीट यदि बीजेपी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे।
बीजेपी का 400 पार का लक्ष्य हो रहा पूरामी
मीडिया बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर कहा जा सकता है कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।बीजेपी का 400 पार का लक्ष्य भी पूरा होने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की भी सभी 25 सीटें बीजेपी जीतेगी।
एग्जिट पोल में 22 सीटों पर बीजेपी को जीत
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में राजस्थान की 25 में से 22 सीटों पर बीजेपी की जीत संभावना जताई गई है। जबकि 3-5 सीटों पर कांग्रेस और अन्य प्रत्याशी जीत सकते हैं। अब 4 जून को सुबह 8 बजे से वोट काउंटिंग शुरू होने वाली है और तभी स्थिति साफ होगी।