नई दिल्ली। हरियाणा में लंबे समय तक बीजेपी के साथ रहे इंडियन नेशनल लोकदल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन से लोगों का विश्वास उठ गया है। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से इंडिया गठबंधन पर भरोसा किया गया था, इस चुनाव में कांग्रेस की जो भूमिका थी, वो सबसे ज्यादा संदिग्ध है। अगर बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना था तो कांग्रेस को गठबंधन में चुनाव लड़ना था लेकिन कहीं न कहीं कांग्रेस बीजेपी को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
तरुण चुघ बोले – जनता ने इंडिया गठबंधन को नकारा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को जम्मू में कहा कि देश की जनता ने ‘इंडिया’ गठबंधन को नकार दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनकी पार्टी, विपक्षी गठबंधन और देश के लिए बोझ बताया।
तरुण चुघ ने त्रिकुटा नगर स्थित बीजेपी दफ्तर में कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेतृत्व है और न ही देश के लिए कोई दृष्टि। उन्होंने कहा, ”इंडिया गठबंधन ऐसे दलों का एक समूह है, जो हमेशा विभिन्न विचारधाराओं को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने अपने कुकृत्यों, भ्रष्टाचार को छिपाने और अपने ‘युवराज’ और ‘युवरानी’ को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया है।”
बीजेपी नेता ने कहा कि देश के लोगों ने इस गठबंधन को नकार दिया है और इसे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में भी एक के बाद एक झटका लगा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पिछले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों से 1.46 लाख अधिक वोट मिले थे।