पीलीभीत. एक तरफ पूरा देश 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता का जश्न मना रहा था. तमाम सरकारी भवनों समेत निजी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा था. देश और प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान की शोरगुल सुनाई दे रही थी. वहीं, दूसरी तरफ पीलीभीत में पुलिस को चुनौती देते हुए तीन स्कूली छात्रों ने हाथ में काला झंडा लेकर स्वतंत्रता का ही विरोध कर दिया. घंटों स्कूली छात्र सड़कों पर काला झंडा लेकर घूमते रहे, लेकिन पुलिस को मामले की भनक नहीं लगी. सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो सामने आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
दरअसल, मामला पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले की निजी स्कूल के पढ़ने वाले 11वीं के सिख छात्र 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाथ में काला झंडा लिए घूमते नजर आए. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के घर के आस-पास यह छात्र कई घंटों तक हाथ में काला झंडा लिए घूमते रहे.
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी छात्र
कहीं ना कहीं इस झंडे के जरिए इन स्कूली छात्रों ने भारत की स्वतंत्रता का विरोध जताया. हाथ में काला झंडा लिए स्कूली छात्रों पर जब कुछ जागरूक लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में तीनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई.
जानिए क्या थी विरोध की वजह?
जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र 11वीं क्लास में पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई में भी बढ़िया हैं. लेकिन पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि तीनों छात्र यूट्यूब चैनल पर कुछ धार्मिक संदेश देखा करते थे जिसका असर उनके दिमाग पर पड़ा. जिसके बहकावे में आकर उन्होंने 15 अगस्त नहीं मानेंगे और इसका विरोध करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों स्कूली छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 505 (2) यानी दो धर्म के बीच शत्रुता व नफरत पैदा करना जैसी धार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा सदर कोतवाली क्षेत्र की ठेका चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राठी की तरफ से दर्ज कराया गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर पीलीभीत जिले के एडिशनल एसपी अनिल कुमार का कहना है कि मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस लगातार कम कर रही है. तीनों छात्रों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब जांच की जा रही है.