हल्द्वानी : साइबर ठग ने एक रिटायर्ड कर्मचारी को अपना शिकार बना लिया। ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर अपने जाल में फंसाया। उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर चार किस्तों में 14.29 लाख रुपये वसूल लिए। अब पीड़ित ने मुखानी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले शिकायतकर्ता एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।
उनका कहना है कि 16 जनवरी को एक अज्ञात ने उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की। कॉल करने वाली लड़की ने कुछ देर के बाद अश्लील बातें और हरकतें शुरू कर दी और वह उसके झांसे में आ गए। पीड़ित के अनुसार 17 जनवरी को उनके पास फिर से वीडियो कॉल आई।
इस बार लड़की ने उनका वीडियो बना लेने की बात कही। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक खाता नंबर दिया। उसमें रुपये ट्रांसफर करने की डिमांड की। समाज में बदनामी के डर से उन्होंने चेक के माध्यम से चार किस्तों में उसके खाते में 1429500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब आरोपी की डिमांड बढ़ने लगी तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।