देहरादून। दधीचि देहदान समिति देहरादून की और से आईएमए ब्लड बैंक के सभागार में आयोजित समारोह में रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान व देहदान करने वाले समाजसेवियों और उनके स्वजनों को सम्मानित किया गया।
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा, यूथ रेडक्रॉस कमेटी को जहां मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 152 बार रक्तदान करने के लिये सम्मानित किया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अजय खन्ना, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व निदेशक डॉ आशुतोष सयाना, पूर्व आईजी एसएस कोठियाल, दून मेडिकल कॉलेज नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. यूसुफ रिज़वी ने समाजसेवी अनिल वर्मा व उनकी धर्मपत्नी मेजर प्रेमलता वर्मा को मानवता के लिए नेत्रदान, अंगदान और सम्पूर्ण देहदान का संकल्प लेने पर ‘संकल्प पत्र’ प्रदान करके सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहदान सर्वाेत्तम पुण्य का कार्य है। इससे न केवल नेत्रदान के माध्यम से अनेक दृष्टिहीन लाभान्वित होते हैं बल्कि अंग प्रत्यारोपण से भी अनेक लोगों को जीवनदान मिलता है।
साथ ही मृतदेह को जला देने से जहां पर्यावरणीय नुकसान होता है वहीं मृत देह चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को शिक्षित करने तथा अनुसंधान करने में बहुत सहायक सिद्ध होती है।