नई दिल्ली l Twitter ने घोषणा की है कि इसके वेरिफिकेशन प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन अब दुनियाभर में सभी के लिए ओपन कर दिए गए हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है. एप्लीकेशन प्रोसेस को अगस्त में कई इंप्रूवमेंट करने के लिए टेम्परेरी तौर पर रोक दिया गया था.
एक ट्वीट में कंपनी ने बताया है कि एप्लीकेशन को फिर से अकाउंट सेटिंग टैब के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए एंड्रॉड फोन्स में ट्विटर ऐप में आपको लेफ्ट साइडबार मेन्यू में जाना होगा. यहां आकर सेटिंग्स और प्राइवेसी सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको अकाउंट सेक्शन में वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट ऑप्शन दिखाई देगा.
आपको बता दें कंपनी ब्लू टिक किसी भी यूजर को नहीं देती है. इसके लिए यूजर को एलिजिबल कैटेगरी में आना जरूरी है. कंपनी ने 6 कैटेगरी के बारे में बताया है जिनमें आने वाले यूजर्स ब्लू बैज के लिए आवेदन कर सकते हैं. ट्विटर अकाउंट में ब्लू बैज पाने के लिए सरकारी अधिकारी, पत्रकार, ब्रांड या व्यवसाय, और अन्य उल्लेखनीय नाम आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले यूजर्स को अपने संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसा कोई सरकारी डॉक्यूमेंट और ऑफिशियल ई-मेल एड्रेस भी देना होता है.
अगर आपकी वेरिकेशन के लिए की गई रिक्वेस्ट कैंसिल कर दी जाती है. तो आप 30 दिन बाद फिर से एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. नहीं तो आपको सीधे वेरिफिकेशन बैज आपकी प्रोफाइल में नजर आ जाएगा. ट्विटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम को साल 2017 में सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय ट्विटर की ओर से कहा गया था कि प्रोग्राम को इसलिए रोका गया क्योंकि लोगों के बीच इसे लेकर काफी भ्रम है. लोग ब्लू टिक को एंडोर्समेंट या इंपोर्टेंस का इंडिकेटर समझ रहे थे.
खबर इनपुट एजेंसी से