मुंबई: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने धमाल मचाया हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच, साउथ से भी एक हॉरर-थ्रिलर रिलीज हुई. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत हिंदी में भी रिलीज हुई है. फिल्म में मलयालम सुपरस्टार ममूटी लीडर रोल में है. फिल्म का नाम ‘ब्रह्मयुगम’ (Bramayugam) है. यह आज यानी 15 फरवरी को रिलीज हुई. क्रिटिक्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
‘ब्रह्मयुगम’ में ममूटी का बिल्कुल अलग और दमदार किरदार देखने को मिल रहा है. केरल में 350 से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज़ हुई. यह एक अलग टाइमलाइन पर बनी अनूठी कहानी है. फिल्म की कहानी पैनन जाति के थेवन नाम के एक यंग फॉक सिंगर के बारे में है जो ममूटी द्वारा निभाए किरदार कोडुमोन पोट्टी के रहस्यमय ‘मन’ की खोज करता है.
ब्लैक-एंड-व्हाइट पीरियड हॉरर फिल्म है ‘ब्रह्मयुगम’
जैसे ही थेवन भागने की कोशिश करता है, उसे पोट्टी द्वारा बनाई गई अनजान प्लानिंग का सामना करना पड़ता है. इसमें कई डरावने ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. अर्जुन अशोकन ने थेवन का किरदार निभाया है. ब्लैक-एंड-व्हाइट पीरियड हॉरर फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है. इसकी सिनैमेटोग्राफी बेहद कमाल की है.
‘ब्रह्मयुगम’ में बदला गया ममूटी के किरदार का नाम
रिलीज से पहले ‘ब्रह्मयुगम’ अपने दिलचस्प ट्रेलर और पोस्टर की वजह से काफी चर्चा में रहा. साल के पहले ही दिन ममूटी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इसके बाद से फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार करने लगे थे. फिल्म की रिलीज के दो दिन पहले ही मेकर्स ने ममूटी द्वारा निभाए गए किरदार का नाम बदला था. पहले उनका नाम कुंजामोन पोट्टी था, जो बाद में बदलकर कोडुमोन पोट्टी हुआ.