नई दिल्ली : अक्सर ऐसा होता है कि तत्काल बुकिंग के समय आप लॉगिन तो सही समय पर कर लेते हैं, लेकिन बावजूद इसके आपको तत्काल बुकिंग नहीं मिलती है. वहीं कई बार सही समय पर लॉगिन करने की कोशिश करने पर ज्यादा ट्रैफिक के चलते वेबसाइट भी हैंग हो जाती है. ऐसे में इस बात को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां रहती हैं कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करने का सबसे सही समय क्या होता है? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
कब शुरू होती है तत्काल बुकिंग
सबसे पहले ये जान लीजिए कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. नियमों के मुताबिक हर दिन AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं, ट्रेनों के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग हर सुबह 11 बजे से शुरू होती है.
कब करना चाहिए लॉगिन
आपको बता दें कि एसी या स्लीपर की बुकिंग के लिए आपको तय समय से 3-5 मिनट पहले लॉगिन कर लेना चाहिए. ऐसा करके आपके बिल्कुल सही समय पर बिना किसी झंझट के लॉगिन करने की संभावना बढ़ जाती है.
ये गलती बिल्कुल न दोहराएं
इसके साथ ही आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि तत्काल की बुकिंग के लिए आपको कभी 10-15 मिनट पहले लॉगिन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर तत्काल विंडो खुलते समय आपका लॉगिन सेशन एक्सपायर हो जाएगा.
इस समय बिल्कुल लॉगिन न करें
समय से पहले के साथ ही आपको कभी आखिरी 1-2 मिनट में भी लॉगिन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर हैवी ट्रैफिक करने के कारण आपका लॉगिन अटक सकता है.
मास्टर लिस्ट भी कर लें तैयार
तत्काल बुकिंग करने से पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर मास्टर लिस्ट भी बना लेना चाहिए. ऐसा करके तत्काल बुकिंग के समय आप पैसेंजर की डीटेल्स भरने से बच जाएंगे और आपका टिकट भरने का समय भी कम हो जाएगा