देहरादून l कोरोनाकाल में भले ही कफ्र्यू के साथ आम दिनचर्या पर ब्रेक लग गया हो। लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्यो को पूरी तरह रफ्तार मिल रही है। दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक का दबाव न होने के कारण शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य दिन-रात हो रहे हैं। निर्माण कार्यो के लिए फिलहाल, श्रमिकों की भी कमी नहीं खल रही है। जिन श्रमिकों से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन श्रमिकों को बाकायदा, मेडिकल ट्रीटमेंट व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोविड कफ्र्यू में स्मार्ट सिटी के कार्यो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
इन इलाकों में हो रहा निर्माण कार्य
स्मार्ट सिटी के काम आजकल सिटी के तमाम इलाकों में चल रहे हैं। इनमें खासकर पलटन बाजार, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, तिब्बति मार्केट स्थित ई-लाइब्रेरी आदि हैं। निर्माण कार्यो में वाटर सप्लाई ऑगमेंटेशन, स्मार्ट रोड, परेड ग्राउंड ब्यूटिफिकेशन, पलटन बाजार में मल्टी यूटिलिटी डक्ट आदि शामिल हैं। लेकिन, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फिक्र थी कि कहीं कोविड कफ्र्यू के दौरान श्रमिकों की कमी से स्मार्ट सिटी के कार्य बाधित न हो जाएगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएलल) की पीआरओ प्रेरणा ध्यानी के अनुसार कोविड कफ्र्यू के दौरान स्मार्ट सिटी के कार्यो ने रफ्तार पकड़ी है। बाकायदा, सीईओ डा। आशीष कुमार श्रीवास्तव रोजाना शाम 7 बजे इसकी रिव्यू मीटिंग करते हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से