देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा रखी है। गुरुवार को कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूट गया तो वहीं हरिद्वार के रोशनाबाद में आनेकी नदी पर बना पुल टूट गया, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। शासन ने दोनों पुलों के टूटने की जांच के आदेश दिए हैं। कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गुरुवार को टूट कर गिर गया। उस दौरान वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए।
मालन नदी पर बने पुल इस पुला का शिलान्यास 2007 में खंडूरी सरकार में हुआ था। कोटद्वार नगर और भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाले मालन नदी के पुल का उद्धघाटन वर्ष 2010 में रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में किया गया था। मात्र तेरह साल की उम्र में ही यह पुल धराशाई हो गया। जहां यह कहा जा रहा है कि भारी बरसात में पानी के तेज बहाव के कारण पुल का एक पिलर टूट गया, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल गिरने के कारण यहां होने वाला अवैध खनन है। जिसके बारे में प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, पर कभी कोई कार्यवाई नहीं हुई।
अब यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसकी वजह से भाबर से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। यहां फैक्ट्री जाने वाले वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं। पुल के गिरते ही शासन-प्रशासन पर अब उंगलियां भी उठने लगी हैं। स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भी कई बार शासन-प्रशासन को अवगत भी करवाया था। हालांकि, कोई भी ऐक्शन शासन प्रशासन की तरफ से इसमें देखने को नहीं मिला।
लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे का कहना है कि इस पुल के गिरने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि क्या कार्रवाई की जानी है। जहां तक खनन की बात है तो खनन को पहले ही रोक दिया गया था। फिलहाल इस पुल से आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
आपदा विभाग को भी इस पुल को लेकर अवगत करवाया जा चुका है और शासन- प्रशासन पूरी तरह से इस समस्या के निवारण के लिए तत्पर है। लोनिवि सचिव ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में लगभग 400 के आसपास सड़कें बाधित हुई हैं, जिसको खोलने का कार्य निरंतर जारी है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा जगह-जगह मशीनरी पहले से ही तैनात की जा चुकी थी।
वहीं, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आए कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को जांच के आदेश दिए हैं। भारी बारिश के बाद बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आए कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में सख्त रुख अख्तियार करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को शीघ्र इसकी जांच का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए हैं कि पुल के गिरने के क्या कारण रहे हैं इसकी विस्तृत जांच की जाए। हरिद्वार के रोशनाबाद में आनेकी नदी पर बना पुल टूटने से हजारों की आबादी संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। शासन ने इस पुल के जांच के आदेश भी दिए हैं।