लंदन l ब्रिटेन में आतंकरोधी पुलिस ने मैनचेस्टर शहर से एक संदिग्ध तालिबान लड़ाके को गिरफ्तार किया है। यह अफगान नागरिक अपने परिवार के साथ ब्रिटिश फौज की निकास फ्लाइट के जरिए शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण काबुल से निकाले जाने के बाद यह आतंकी मैनचेस्टर के क्वारंटीन होटल में रुका हुआ था। दावा किया जा रहा है कि पकड़ा गया अफगान नागरिक तालिबान का जासूस था।
ब्रिटिश फौज ने फ्लाइट में दिलाई थी सीट
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 33 साल का यह अफगान नागरिक अपने देश के स्पेशल फोर्सेज और ब्रिटिश सैनिकों के साथ काम कर चुका है। जब काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया, तब उसे ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स ने एयरलिफ्ट किया था। इस आतंकी को विवादास्पद रूप से निकास फ्लाइट में एक सीट आवंटित की गई। जबकि, ब्रिटिश सेना की सेवा करने वाले वफादार अनुवादकों में से कई लोगों को काबुल में ही छोड़ दिया गया।
पुलिस ने पहचान सार्वजनिक नहीं की
ब्रिटिश पुलिस ने पकड़े गए अफगान नागरिक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। यह तालिबानी 21 अगस्त को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रिटेन पहुंचा था। जिसके बाद उसे कोरोना नियमों के अनुसार मैनचेस्टर के पार्क इन होटल में क्वारंटीन किया गया। अफगानिस्तान अब भी ब्रिटेन की रेड लिस्ट में शामिल है, जिससे वहां से आने वाले हर एक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन होना पड़ता है।
31 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
31 अगस्त की सुबह सुबह 4 बजे के आसपास ब्रिटेन की आतंकरोधी पुलिस होटल में उसके कमरे में घुस गई। जिसके बाद परिवार के साथ सो रहे संदिग्ध तालिबान आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे लंदन में शीर्ष सुरक्षा वाले एचएमपी बेलमर्श में रखा गया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को बेहद संवेदनशील बताया। ऐसे दावे हैं कि ब्रिटिश फौज के साथ काम करने वाला यह अफगान नागरिक तालिबान का एक जासूस था।
खबर इनपुट एजेंसी से