ऊना l 17 साल की नाबालिग को उसी के होने वाले जीजा द्वारा भगाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाबालिग लड़की के परिजन इस मामले में पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. रविवार को ग्रामीणों के साथ हरोली थाना पहुंचे नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप जड़े हैं. उनका कहना है कि वह पूरा-पूरा दिन इंसाफ की मांग लेकर थाना परिसर में डटे रहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते और न ही उनकी बेटी को भगाने के आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं.
लड़की के पिता ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की और उनकी बेटी को वापस न लाया गया तो वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ आत्महत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. गौरतलब है कि उपमंडल के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसी के होने वाले जीजा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप युवती के पिता ने जड़े थे और इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने अपने ही होने वाले दामाद के साथ-साथ उसके माता-पिता छोटे भाई और चाचा को भी आरोपी बनाया था.वहीं, दूसरी तरफ एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान का कहना है कि यह मामला पुलिस के ध्यान में है. युवती को भगाने के मामले में चार आरोपियों ने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी है. हालांकि पुलिस इस मामले में कानूनन कार्रवाई अमल में ला रही है. एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम जमानत लेने वालों को भी थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है, जबकि नाबालिग की तलाश भी की जा रही है.