द्वारका: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खिजदाद गांव में एक हैरान और दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना ने पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करते हुए, एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. बुधवार को 30 वर्षीय वीरमदे सिंह जाडेजा की हत्या उनके चचेरे भाई चंद्रसिंह जाडेजा ने कर दी. घटना कल्याणपुर तालुका के खिजदाद गांव में हुई, जहां चंद्रसिंह ने किसी कुंद वस्तु से सिर पर वार कर वीरमदे की जान ले ली.
भाभी से अफेयर बना हत्या की वजह
वीरमदे सिंह जाडेजा का चंद्रसिंह की पत्नी के साथ अफेयर था, जो इस खूनखराबे की वजह बना. जैसे ही चंद्रसिंह को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली, उन्होंने वीरमदे को अपनी वाड़ी में बुलाया. वहां पर चंद्रसिंह ने किसी भारी वस्तु से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. वीरमदे खेती के व्यवसाय से जुड़े हुए थे. जानकारी के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों चचेरे भाई थे.
बड़े भाई ने दर्ज करवाई शिकायत
घटना के बाद वीरमदे के बड़े भाई, 34 वर्षीय संजय सिंह जाडेजा ने कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में चंद्रसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस शिकायत में संजय सिंह ने बताया कि उनके भाई वीरमदे और चंद्रसिंह अक्सर साथ समय बिताते थे. जब वीरमदे के अफेयर की बात उन्हें पता चली, तो उन्होंने अपने भाई को समझाया और उसे ऐसा करने से मना किया.
खून से सने कालीन में मिला शव
बुधवार शाम करीब 6 बजे संजय सिंह को उनके रिश्तेदार अजीतसिंह का फोन आया, जिसमें उन्होंने तुरंत चंद्रसिंह की वाड़ी आने को कहा. वाड़ी पहुंचने पर, संजय सिंह को कालीन में लिपटा हुआ वीरमदे का शव मिला. वह बुरी तरह लहूलुहान था. वहां काम कर रहे मजदूर लाखनभाई से पूछताछ करने पर उसने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया. इस दौरान चंद्रसिंह भी वाड़ी से गायब थे और उनका फोन बंद आ रहा था.