नई दिल्ली। अगर आप BSNL का इंटरनेट इंस्टॉल करवाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अब शानदार मौका आ चुका है। अब आपको इंटरनेट इंस्टॉल करवाने के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे। पहले इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज के लिए अधिक पैसे देने पड़ते थे। लेकिन अभी इस चार्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया गया जाएगा।
250 रुपए तक का करें भुगतान
आपको बता दे कंपनी का इसे माफ करने का एक ही मकसद है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे जुड़ पाएं। इस कारण ही ये बदलाव किया जा रहा है। ये ऑफर 31 मार्च तक रहेगा। इससे पहले यूजर्स को फाइबर कनेक्शन के लिए 500 रुपए का भुगतान करना पड़ता था । लेकिन अब कॉपर कनेक्शन के लिए 250 रुपए तक का भुगतान करना पडेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंपनी ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसमें इंस्टॉलेशन चार्ज को पूरी तरह माफ कर दिया गया है।
BSNL के प्लान
अब प्लान की बात करें तो सबसे ज्यादा ट्रेंड में 399 रुपए वाला ऑफर रहता है। इस प्लान के अंदर आपको 1000GB तक 30 mbps की स्पीड मिलती है। इसके बाद स्पीड कम होकर 4 mbps की हो जाती है। इसके साथ ही इसमें Unlimited Calling की सुविधा भी मिलती है। BSNL 449 Broadband Plan में आपको 3300 GB तक 30 mbps की स्पीड मिलती है। 6 महीने बाद ये प्लान खुद ही बदल जाएगा और ये Fibre Basic Connection में बदल जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें, BSNL का 275 रुपए का प्लान भी आता था। ये आपके लिए इसे खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।