नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल लगातार निजी टेलिकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा रही है। जब से निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से BSNL के एक बार फिर से अच्छे दिन वापस लौट आए हैं। बीएसएनएल एक के बाद एक सस्ते प्लान लाकर निजी कंपनियों की मुसीबत बढ़ा रही है। इसी बीच बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है लेकिन, जियो, एयरटेल और वीआई का ब्लड प्रेशर बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि बीएसएनएल की लिस्ट में अलग-अलग वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। वैलिडिटी के जितने ऑप्शन BSNL के पास हैं उतने शायद ही किसी और कंपनी के पास मौजूद होंगे। यही वजह से BSNL कम से कम प्राइस में ग्राहकों के अधिक वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करती है। हम आपको बीएसएनएल का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने वाले हैं जो ग्राहकों को करीब एक बार में ही 5 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है।
BSNL के सस्ते प्लान ने मचाया तहलका
सरकारी कंपनी के पोर्टफोलियो में 397 रुपये का एक सस्ता रिचार्ज प्लान मौजूद है। बीएसएनएल के इस प्लान ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। इसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 150 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
अगर आप बार बार रिचार्ज प्लान में अपने पैसे नहीं बर्बाद करना चाहते तो BSNL का यह प्लान यूजर्स के लिए तोहफे के जैसा है। यह सस्ता रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जो रिचार्ज खत्म होने के तुरंत बाद नया रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते। इस प्लान में आप 150 दिन तक बड़े ही आराम से बिना रिचार्ज किए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। इसमें आपको फ्री कॉलिंग भी मिलती है लेकिन इसमें लिमिट है।
BSNL के ऑफर्स ने कराई मौज
BSNL 397 रुपये के प्लान में ग्राहकों को शुरुआती 30 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। मतलब आप प्लान लेने के बाद सिर्फ 30 दिन तक ही फ्री कॉल कर पाएंगे। इसके बाद आउट गोइंग बंद हो जाएगी लेकिन आपके नंबर पर 150 दिन तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा एक्टिव रहेगी। इसी तरह आपको शुरुआती 30 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा मिलता है। इस तरह आप कुल 60GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
BSNL ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डेटा की ही तरह शुरुआती 30 दिनों के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो BSNL को सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और बार बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते।