भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोती नगर कॉलोनी के 110 दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने सुभाष नगर के मोती नगर में स्थित 110 दुकानों के 500 मीटर दूर तक पुलिस की बेरिकेडिंग की है। किसी के आने-जाने की सख्त मनाही है। यहां तक की मीडिया का जाना भी प्रतिबंधित है।
बुलडोजर एक्शन देख आसपास के लोग हैरान
बुलडोजर के एक्शन से दुकानों के शटर और दीवारें तोड़ी जा रही हैं। दुकानों पर बुलडोजर चलता देख आसपास के लोग हैरान हैं। दुकान के मालिक और बिजनेसमैन भी काफी आक्रोशित हैं। सुभाष नगर की 110 दुकानों को गिराए जाने के लिए 10 जेसीबी, 30 डंपर, 12 ट्रैक्टर ट्रॉली और दो पोकलेन मशीन समेत 50 से ज्यादा लोडिंग गाड़ियां लगाई गईं।
रेलवे की अवैध जमीन पर बनी थीं दुकानें
5 दिन के लंबे इंतजार के बाद भोपाल के सुभाष नगर इलाके में रेलवे की अवैध जमीन पर बनी मोती नगर बस्ती की 110 दुकानों पर सीएम मोहन यादव का बुलडोजर चला है। 110 दुकानों को तोड़ने से पहले इलाके को छावनी में तब्दील किया गया। तीन लेयर बैरिकेडिंग कर 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
यहां से गुजरनी है रेलवे लाइन
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे की जमीन पर 110 मकान और दुकान बने हैं। हाई कोर्ट का निर्णय था कि यहां से रेलवे की चौथी पटरी और सुभाष नगर ब्रिज की तीसरी आर्म निकालनी है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों से स्वेच्छा से दुकान और मकान हटाने को कहा था। पुलिस फोर्स ना होने के चलते मोती नगर बस्ती के मकान और दुकान पर बुलडोजर नहीं चल पा रहा था। आज इस पर एक्शन लिया गया है।
मोती नगर की झुग्गियों में भी होगा बुलडोजर एक्शन
इस दौरान अधिकारियों ने ये जानकार दी की भोपाल के मोती नगर बस्ती में करीब 384 मकान/झुग्गियों को हटाने की नगर निगम पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई बाद में की जाएगी।