देहरादून l उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद निर्धारित अंतिम तिथि तक इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए कितने पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं और शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए 6 जुलाई 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए 19 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न विभागों में कुल 423 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अधिकतर पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम से12वीं पास निर्धारित की गई है. वहीं कई पदों के लिए बीएससी अधिकत शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से