बालोद: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बालोद जिला कोषालय में स्टोनोटायपिस्ट सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 29.05.2023 से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 12.06.2023 तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 91 पदों पर होना है, जिनके उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इन पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों को 15,000 रुपए से ज्यादा सैलरी मिलेगी। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट balod.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण
- सहायक ग्रेड़ – 03 (पद संख्या-27)
- स्टेनोटायपिस्ट (पद संख्या-09)
- वाहन चालक (पद संख्या-11)
- भृत्य (पद संख्या-20)
- अर्दली (पद संख्या-02)
- चौकीदार (पद संख्या-08)
- फर्राश (पद संख्या-05)
- प्रोसेस सर्वर (पद संख्या-09)
शैक्षणिक योग्यता
नोटिस के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव भी अलग-अलग है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, उसमें अपनी योग्यता सुनिश्चित करने के लिए balod.gov.in लिंक के जरिए अपनी योग्यता व अनुभव चेक कर लें। हालांकि, सरकार के मानदंडों के तहत आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।