नई दिल्ली। हाल ही में राज्य सभा दिल्ली भर्ती के नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। जिसके मुताबिक कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। कुल 110 वैकेंसी है। उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की तारीख से 45 दिनों तक ही रहेगी जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 56 साल है। हालांकि एसटी/ एससी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी।
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, प्रोटोकोल ऑफीसर और ट्रांसलेटर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन 19 मार्च से ही शुरू हो चुके हैं और 45 दिनों तक जारी रहेंगे। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को पे लेवल 4 से लेकर पे लेबल 10 के बीच में सैलरी दी जाएगी। ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली शहर में की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दसवी और बारवी की मार्कशीट, आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ हस्ताक्षर की भी जरूरत पड़ेगी।