उत्तराखंड एग्रीकल्चर फील्ड के उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से एग्रीकल्चर पोस्ट पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 423 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 18 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 रखी गई है वहीं परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लेना चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
यूकेएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 423 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें फूड असिस्टेंट ग्रुप दो और 3 के लिए, फूड प्रोसेसिंग ब्रांच, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर क्लास 3 और अन्य पदों के लिए भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन में योग्यता और आयु सीमा संबंधित पूरी जानकारी दी गई है.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर, बॉटनी या हॉर्टिकल्चर विषय से ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई है इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं.
आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल रखी गई है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए डिटेल के अनुसार सबसे पहले रजिस्ट्रेशन उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. अंत में एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी. एप्लीकेशन फीस के तौर पर जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए जमा करने होंगे. वही एससी एसटी के लिए 150 रुपए फीस निर्धारित हुई है. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
news input agency