इंडिया पोस्ट की तरफ से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 1700 से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है इन 1716 पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
ग्रामीण डाक सेवक के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. कैंडिडेट्स के पास गणित और अंग्रेजी के अलावा आंध्र प्रदेश की लोकल भाषा का कोई विषय जरूर होना चाहिए. अगर आप इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप आवेदन करने के योग्य हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों को 12000 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको इस भर्ती के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें उन्हें आवेदन का लिंक और आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी.