नई दिल्ली: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से सहायक लेखाकार के 240 पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें, गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 अक्तूबर, 2021 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अक्तूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिति 28 अक्टूबर ही है. भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित कराना निर्धारित किया गया है.
शैक्षिक योग्यता
सहायक लेखाकार के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार के पास पास बीकॉम या कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है. इच्छुक उम्मदीवार upenergy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 12 रुपये है.
खबर इनपुट एजेंसी से