महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (महाराष्ट्र पोस्ट ऑफिस), इंडिया पोस्ट्स ने नोटिफिकेशन जारी कर ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
2428 पदों पर होगी भर्ती
इस आवेदन प्रक्रिया के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवकों (Dav Sevak) के 2428 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
डाक विभाग में जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन करने की शुरुआती तारीख – 27 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 26 मई 2021
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल GDS वेतन:
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 12,000 रुपये
एबीपीएम/डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये वेतन
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM – 14,500 रुपये वेतन
एबीपीएम / डाक सेवक – 12,000 रुपये प्रति माह
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल जीडीएस आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होने चाहिए. सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आयु सीमा में कोई छूट नहीं रहेगी.
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल जीडीएस चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. डाक सेवकों के पदों पर भर्ती के लिए किसी प्रकार का लिखित एग्जाम या इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि डायरेक्ट मेरिट लिस्ट से चयन होगा.
खबर इनपुट एजेंसी से