नई दिल्ली l भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक भर्ती (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए एसबीआई एसओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पोस्ट पर कुल 606 रिक्तियां भरी जाएंगी। जो कैंडिडेट्स नीचे बताई गई सभी पात्रता और योग्यता रखते हैं वे 18 अक्टूबर 2021 या उससे पहले तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती 2021 नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।
एसबीआई में खाली पदों का विवरण
रिलेशनलशीप मैनेजर (आरएम एंड टीम लीड) – 334 पद
कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव – 217 पद
इंवेस्टमेंट ऑफिसर – 12 पद
सेंट्रल रिसर्च – 04 पद
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 26 पद
मैनेजर मार्केटिंग – 12 पद
एग्जीक्यूटिव – 01 पद
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी
इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री प्राप्त होने के साथ-साथ तीन से आठ साल का अनुभव होना चाहिए। पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा (01 अगस्त 2021 को)
रिलेशनलशीप मैनेजर (आरएम) – 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच
रिलेशनलशीप मैनेजर (टीम लीड)- 28 वर्ष से 40 वर्ष तक
कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव – 20 वर्ष से 35 वर्ष
इंवेस्टमेंट ऑफिसर – 28 वर्ष से 40 वर्ष तक
सेंट्रल रिसर्च – 30 वर्ष से 45 वर्ष
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 01 जुलाई 2021 तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मैनेजर मार्केटिंग – 01 जुलाई 2021 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं।
एग्जीक्यूटिव – 01 अक्टूबर 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं।
वेतन
रिलेशनलशीप मैनेजर (आरएम) – 6 से 15 लाख रुपये
रिलेशनलशीप मैनेजर (टीम लीड)- 10 से 28 लाख रुपये
कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव – 2 से 3 लाख रुपये
इंवेस्टमेंट ऑफिसर – 12 से 18 लाख रुपये
सेंट्रल रिसर्च (टीम प्रोडक्ट लीड)- 25 से 45 लाख रुपये
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 7 से 10 लाख रुपये
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 (पे स्केल)
मैनेजर मार्केटिंग – 63840-1990/5-73790-2220/2-78230 (पे स्केल)
एग्जीक्यूटिव – 8 से 12 लाख प्रति वर्ष (CTC)
खबर इनपुट एजेंसी से