देहरादून l मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजागारों के लिए नौकरियों का ऐलान किया था, जिसका असर अब नजर आने लगा है। एक के बाद एक कई भर्तियों निकाली जा चुकी हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 154 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह सभी पद विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक अभियंता और ऊर्जा विभाग के अंतर्गत सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ूूू.नाचेब.हवअ.पद पर विजिट करना होगा। कुल 154 रिक्त पदों में ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (उत्तराखंड जल संस्थान), ऊर्जा विभाग लोक निर्माण विभाग मैं सहायक अभियंता एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक के साथ अन्य संबंधित तकनीकी योग्यताएं अनिवार्य की गई है। इन पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक निर्धारित है। साथ ही सरकार के आदेश के अनुसार 1 साल की अतिरिक्त छूट अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से