जसप्रीत बुमराह ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें दिन के दौरान 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. लंदन के केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने दूसरी पारी में ओली पोप को आउट कर अपना 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया. इस विकेट के साथ बुमराह ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने सिर्फ 25 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे. बुमराह भारत के सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए, उन्होंने 24 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.
तीन साल पहले डेब्यू करने वाले बुमराह ने कपिल देव (25 टेस्ट), मोहम्मद शमी (29), इरफान पठान (29 टेस्ट) को पछाड़ते हुए अपने 24वें टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल किया. बुमराह का वर्तमान में गेंदबाजी औसत 22.45 है, जो पहले 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. अपने नाम 97 विकेट लेकर इस टेस्ट की शुरुआत करने वाले बुमराह ने चौथे टेस्ट में पहली पारी में दो शुरुआती विकेट चटकाए थे. बुमराह भारतीय टीम के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं.
बुमराह 67 वनडे मैचों में टीम इंडिया की तरफ से 108 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि टी-20 मैचों की बात की जाए तो वह 50 मैचों में 59 विकेट चटका चुके हैं. वह हमेशा अहम मौकों पर भारतीय टीम को विकेट निकालकर देते हैं. बता दें कि इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है.
खबर इनपुट एजेंसी से