नई दिल्ली: तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में एंट्री में राष्ट्रीय जनता दल अपना मौका ढूंढ रही है। तेजस्वी यादव निशांत कुमार को भाई बता रहे हैं और घर बसा लेने तक की सलाह दे रहे हैं। इससे बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के उतरने की चर्चा तेजी से है। निशांत कुमार को पॉलिटिकली एक्टिव देखा जा रहा है। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को राजनीति में लॉन्च कर सकते हैं। फिलहाल निशांत कुमार को लेकर अटकलों के बीच तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है।
निशांत राजनीति में आते हैं तो खुशी होगी- तेजस्वी यादव
निशांत के राजनीति में आने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में शामिल होते हैं तो जदयू भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के अन्य सहयोगियों से बच जाएगी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रियों ने कहा कि अगर वो (निशांत) राजनीति में आते हैं तो मुझे खुशी होगी। शायद इससे दिवंगत शरद यादव की ओर से स्थापित पार्टी (जदयू) को नई जान मिलेगी। तेजस्वी अपने बयान में कहते हैं- ‘उसमें उनकी (निशांत कुमार) क्या राय है? आना चाहिए, क्यों नहीं आना चाहिए, अगर उनको लगता है समाज में सेवा करनी है तो वो आएं। उसमें हमें कोई कठिनाई, दिक्कत नहीं है। हमें तो खुशी होगी, क्योंकि शरद जी की बनाई हुई पार्टी को भाजपाई और संघी जो जदयू में घुसे हुए हैं, वो हाईजैक करना चाहते हैं, तो कम से कम बची तो रहेगी शरद यादव की पार्टी।’
तेजस्वी ने निशांत को शादी करने की सलाह दी
तेजस्वी यादव अपने बयान में कहते हैं- ‘निशांत कुमार मेरे भाई हैं और उन्हें अब संभल जाना चाहिए। निशांत कुमार को यs सोचना होगा कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पीएम मोदी जैसे लोग जो नीतीश कुमार के साथ हैं, वो कहते थे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।’ तेजस्वी ने कहा कि निशांत कुमार को जदयू के गठबंधन नेताओं की ओर से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर की गई पिछली टिप्पणियों के बारे में चिंता करनी चाहिए। राजद नेता ने निशांत कुमार को शादी कर लेने की भी सलाह दी है। तेजस्वी यादव कहते हैं कि निशांत भाई हैं हमारे, हम तो चाहेंगे वो जल्दी घर भी बसा लें।
जदयू दफ्तर के बाहर लगे निशांत कुमार के पोस्टर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पिछले कई दिनों से पॉलिटिकली एक्टिव हैं। वो अपनी राजनीतिक बयानबाजी को लेकर चर्चा का हिस्सा बन रहे हैं तो तेजस्वी यादव जैसे बिहार के दिग्गज नेताओं को जवाब दे रहे हैं। हाल ही में निशांत ने दिल्ली दौरा भी किया था, जिससे उनके पॉलिटिकल डेब्यू को लेकर संभावनाएं जताई गईं। हालांकि उस समय दिल्ली जाने को लेकर निशांत कुमार ने कहा था कि वो अपने सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी से आए हैं। उस समय निशांत ने बिहार के चुनाव पर भी जवाब दिया था और एनडीए को फिर से सरकार में लाने की बात कही।
फिलहाल निशांत कुमार के पोस्टर जदयू दफ्तर के बाहर लगाए गए हैं। शनिवार को पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टरों में नीतीश कुमार के बेटे निशांत से राजनीति में आने का आग्रह किया गया। एक पोस्टर पर लिखा था- ‘बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार।’ जदयू के कार्यकर्ता सुनील सिंह की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर नीतीश कुमार और निशांत दोनों की थी।