नई दिल्ली। हमसे कई लोगों ने कई तरह के सवाल किए हैं। इनमें से एक सवाल ऐसा है जिसका जवाब हम यहां दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने पूछा है कि वो बिना अपना नंबर दिखाए कैसे किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर सकता है। अब हमें तो इसका जवाब पता है लेकिन क्या आप जानते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको यहां इसका जवाब दे रहे हैं। बिना अपना नंबर बताए आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं, ऐसे।
बिना अपना नंबर बताए इस तरह करें किसी को भी कॉल:
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में एक ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम Text Me है। अगर आपके एक ही सिम वाला फोन है या फिर एक ही सिम है तो यह ऐप आपके बेहद ही काम सकती है।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको यहां साइनअप करना होगा। खुद को रजिस्टर करने के बाद आपको यहां वो नंबर डालना होगा जो आप चाहते हैं दूसरे को दिखाई दे। यानी कि आप अपनी मर्जी का कोई भी नंबर डाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
- लेकिन बिना सब्सक्रिप्शन के भी आप कॉल कर सकते हैं। आप ऐप डाउनलोड करने पर कुछ क्रेडिट्स मिलेंगे। इन क्रेडिट्स का इस्तेमाल कर आप किसी को भी कॉल कर पाएंगे।
- कॉल करने के लिए आपको नीचे डायलर पैड दिया गया होगा। इस पर टैप करें और फिर किसी का भी नंबर डायल करें। ऐसा करने के बाद जब दूसरे व्यक्ति के पास आपका कॉल जाएगा तो उसमें नंबर अलग होगा।
- अगर आप एक से ज्यादा नंबर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका शुल्क देना होगा। यह पूरी तरह से फ्री ऐप नहीं है।
इस ऐप के जरिए आप किसी भी से बिना अपना नंबर बताए चैट कर पाएंगे।