नई दिल्ली : Gmail को हैक करना काफी आसान है. इसे स्कैमर्स आसानी से हैक कर सकते हैं अगर आपने प्राइवेसी का ध्यान नहीं रखा है. अगर ऐसा होता है तो ये आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है. Gmail आज सिर्फ ईमेल तक ही सीमित नहीं है. इससे आपका YouTube, Google Drive, Photos, Docs और यहां तक कि बैंकिंग डिटेल्स भी जुड़ी हो सकती है.
Gmail हैक होने पर क्या हो सकता है नुकसान?
- जीमेल हैक होने से आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है. ईमेल्स, डॉक्यूमेंट्स, फोटो या कॉन्टैक्ट लीक हो सकते हैं.
- बैंक फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है. Gmail से जुड़े OTP या बैंक डिटेल्स के जरिए फ्रॉड किया जा सकता है.
- सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है. अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स Gmail से लिंक हैं तो वे भी खतरे में पड़ सकते हैं.
- फिशिंग या स्पैम भेजा जा सकता है. हैकर आपके अकाउंट से दूसरों को फर्जी मेल भेज सकते हैं.
कैसे पता करें कि आपका Gmail हैक हुआ है या नहीं?
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका जीमेल हैक हुआ है या नहीं तो ये आप आसानी से चेकर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी Last account activity चेक करें. इसके लिए अपना जीमेल ओपन करे. नीचे राइट साइड में दिए गए Last account activity के ऑप्शन पर क्लिक करें. Details पर क्लिक करके लॉगिन हिस्ट्री देखें.
अगर कोई अनजान लोकेशन, डिवाइस या टाइम नजर आए, तो खतरा हो सकता है. इसके लिए Google Account Activity देखें. इस लिंक पर https://myaccount.google.com/security-checkup पर जाएं.
यहां से लॉगिन डिवाइसेज, ऐप्स, पासवर्ड और रिकवरी ऑप्शन चेक करें. इसमें आपको Unusual activity अलर्ट देखें. Google आमतौर पर आपको ईमेल भेजता है अगर कोई संदिग्ध लॉगिन होता है.
कैसे बचें Gmail हैक से?
अपनी जीमेल आईडी पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें. कुछ इस तरह का पासवर्ड Aa45#x@z लगाए. Two-Step Verification (2FA) ऑन करें. इसके अलावा फर्जी मेल या लिंक पर क्लिक न करें. पब्लिक Wi-Fi पर Gmail लॉगिन न करें. Antivirus और मोबाइल सिक्योरिटी ऐप का इस्तेमाल करें.
Have I Been Pwned
Have I Been Pwned से कैसे चेक करें कि आपका Gmail हैक हुआ है या नहीं? अगर आपको शक है कि आपका Gmail अकाउंट किसी डेटा लीक या हैकिंग का शिकार हुआ है, तो आप आसानी से एक फ्री और भरोसेमंद वेबसाइट Have I Been Pwned की मदद से ये चेक कर सकते हैं. ये वेबसाइट बताती है कि आपका ईमेल आईडी किसी डेटा ब्रीच का हिस्सा रहा है या नहीं.