नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बीमार हो गए। बुखार होने के कारण शुभमन गिल वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ अगले मुकाबले यानी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी वह बाहर हो गए। गिल की जगह ईशान किशन ने टीम के लिए ओपन किया।
पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए गिल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन को ओपन करने का मौका मिला। लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन गोल्डन डक पर आउट हो गए। किशन आने वाले मौकों का फायदा उठाना चाहेंगे। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ होने वाले मैच में भी गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शुभमन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गिल के बिना भी मजबूत है टीम: संजय मांजरेकर ने कहा कि गिल के बिना भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। भारतीय टीम को गिल की जरूरत है, गिल को जल्द से जल्द रिकवर करके टीम में लाना होगा। शुभमन पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं और ऐसे में अगर वह टीम के साथ नहीं रहेंगे तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि गिल के बिना भी टीम काफी स्ट्रॉंग नजर आ रही है।
रोहित-गिल की जोड़ी है हिट: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी कामयाब रही है। दोनों ही बल्लेबाजों ने कई शतकीय साझेदारी निभाई है। ऐसे में फैंस भी गिल को मिस कर रहे हैं। गिल से वर्ल्ड कप में फैंस को रनों की उम्मीद थी। कई दिग्गजों ने गिल को इस साल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाजी बताया था। लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनके बीमार होने की वजह से गिल अब तक मैच नहीं खेल पाए हैं।