नई दिल्ली : आज के इस डिजिटल युग में हम सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। वर्तमान समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी खास जरूरत बन चुके हैं। इनके बगैर हमारे कई काम अधूरे रह जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन के चोरी होने की कई घटनाएं रोजाना सामने निकलकर आती रहती हैं। ऐसे में कई लोगों का सवाल रहता है कि क्या IMEI नंबर से चोरी हुए स्मार्टफोन के बारे में पता लगाया जा सकता है?
क्या होता है IMEI नंबर?
IMEI नंबर से तात्पर्य इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी से है। यह संख्या 15 अंकों की होती है। IMEI नंबर स्मार्टफोन की वर्तमान स्थिति को बताता है। आप अपने स्मार्टफोन में *#06# डायल करके अपने मोबाइल फोन के IMEI नंबर के बारे में पता कर सकते हैं। हमारा सवाल था कि क्या IMEI नंबर के जरिए चोरी हुए स्मार्टफोन के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं –
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है। इस स्थिति में आपको पुलिस स्टेशन में जाकर चोरी हुए मोबाइल फोन की कंप्लेन दर्ज करानी चाहिए। शिकायत दर्ज कराते समय पुलिस आपसे स्मार्टफोन का IMEI नंबर मांगती है। पुलिस आपके चोरी हुए स्मार्टफोन को IMEI नंबर के जरिए ही ट्रैक करती है। आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि स्मार्टफोन को खरीदने के बाद उसके IMEI नंबर को किसी सुरक्षित जगह पर नोट करके रख लेना चाहिए।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई एप मिल जाएंगे, जो इस बात का दावा करते हैं कि वह आपके स्मार्टफोन की लोकेशन IMEI नंबर की मदद से बता सकते हैं।