ऋषिकेश : श्यामपुर इलाके में सोमवार शाम को एक कार ने विक्रम को टक्कर मार दी. राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना है. विक्रम चालक नरेश रतूड़ी (44) पुत्र राघवानंद रतूड़ी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल ले अजय गया उपचार के लिए.

विक्रम टक्कर लगने के बाद पलट गया