देहरादून : लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) अयाज अहमद पर फर्जीवाड़ा कर कुर्सी पाने का आरोप है। उन्होंने विभागीय मंत्री के निजी सचिव आईपी सिंह से मिलीभगत कर यह खेल खेला। आरोप है कि मंत्री के निजी सचिव ने एचओडी बनाने के लिए फर्जीवाड़े से अयाज अहमद का नाम मंत्री की तरफ से स्वीकृत कर शासन में भेज दिया।
केस में लोनिवि एचओडी अयाज अहमद, मंत्री के तत्कालीन निजी सचिव आईपी सिंह को आरोपी बनाया गया है। डालनवाला थाने में दर्ज केस की जांच इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट के पास है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के जन संपर्क अधिकारी कृष्ण मोहन ने एसएसपी को लिखित तहरीर दी। तहरीर तीन अगस्त को दी गई थी। जिस पर बुधवार देर रात केस दर्ज किया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
419, 467, 468, 471, 120 बी, 72-74 आईटी ऐक्ट।
लोनिवि एचओडी बनने को कैबिनेट मंत्री का फर्जीवाड़े से अनुमोदन लेने का आरोप है। मामले में डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर डालनवाला खुद केस की जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी