जाने सरकार ने कितने मामलों में जब्त की जमीन
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने भू-कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश की आम जनता की और से लंबे समय से राज्य में हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू किये जाने की मांग की जा रही थी। सरकार ने पहले से लागू भू-कानून के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद गत सितंबर माह में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दिसंबर तक भू-कानून के उल्लंघन करने के 279 मामले सामने आए। इनमें से अभी तक 243 पर मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। अभी जिला स्तर पर कार्यवाही जारी है।
वहीं जाच में यह भी सामने आया है कि भू-कानून की धारा 154 (4) (3) के तहत 1495 प्रकरणों में भूमि खरीद की अनुमति दी गई है। 279 प्रकरणों में उल्लंघन होनी पर चार जिलों में तीन हेक्टेयर से अधिक भूमि सरकार में निहित की जा चुकी है। प्रदेश में भू-कानून के उल्लंघन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का प्रभाव दिखने लगा है। गत दिसंबर के पहले पखवाड़े तक भू-कानून के 279 मामले पकड़े गए। इनमें से 243 पर मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं।
विशेष यह है कि तीन माह की अवधि में बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और अल्मोड़ा में कुल छह प्रकरणों में तीन हेक्टेयर से अधिक भूमि सरकार में निहित की जा चुकी है। विभिन्न जिलों में यह कार्यवाही अभी चल रही है। नगर निकाय क्षेत्रों में बगैर अनुमति के 250 वर्गमीटर भूमि की खरीद, 12.5 एकड़ से अधिक भूमि की अनुमति लेकर खरीद, कृषि, व्यावसायिक एवं औद्योगिक उपयोग के लिए भूमि की खरीद में भी अनियमितता सामने आईं।
इसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को ऐसे प्रकरणों पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने और भूमि की खरीद-फरोख्त में धांधली पर कार्रवाई करने को कहा। जिलाधिकारियों ने राजस्व परिषद के माध्यम से शासन को रिपोर्ट भेजी। इसमें यह सामने आया कि भू-कानून के उल्लंघन के 550 से अधिक प्रकरणों में नोटिस भेजे गए।
जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 154 (4) (3) के अंतर्गत भूमि क्रय की अनुमति के उल्लंघन को लेकर 11 दिसंबर, 2024 तक जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी 13 जिलों में भूमि खरीद के 1495 प्रकरणों में अनुमति दी गई। इनमें से 279 ने भू-कानून का उल्लंघन किया। इनमें से 243 पर राजस्व वाद दर्ज हो चुका है।
चमोली जिले में तीन, बागेश्वर में पांच, उत्तरकाशी में आठ, टिहरी में छह, पौड़ी में 14, ऊधम सिंह नगर में 37, अल्मोड़ा में 24, नैनीताल में 79, हरिद्वार में 25, देहरादून में 78 प्रकरणों में भू-कानून को ताक पर रखा गया। पौड़ी में मात्र पांच, अल्मोड़ा में आठ, हरिद्वार में 22, देहरादून में 70 प्रकरणों में मुकदमें दर्ज हुए। इन जिलों में उल्लंघन के सभी प्रकरणों पर मुकदमें दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
वहीं अल्मोड़ा में तीन प्रकरणों, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में एक-एक प्रकरण में भूमि सरकार में निहित की जा चुकी है। यह भूमि 3.006 हेक्टेयर है। अभी जिलों के स्तर से कार्यवाही जारी है। राजस्व वादों के निस्तारण के साथ सरकार में अभी बड़े पैमाने पर भूमि निहित हो सकती है।