बुरहानपुर. अक्सर आपने देखा होगा कि पशुपालक पशुपालन कर रोजगार करना चाहते हैं, लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पशुपालक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि आए दिन दान चारा महंगा होते जा रहा है. पशुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हमको दूध के सही दाम नहीं मिल रहे हैं, जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में कभी 500 से अधिक पशुपालक है. उनका कहना है कि दूध हमारा अभी ₹8 रुपए 60 पैसे प्रति फेट के हिसाब से डेरी संचालकों द्वारा लिया जाता है. जबकि हमको ₹10 मिलना चाहिए. यदि हमको नहीं मिलता है, तो हम 30 मार्च से हड़ताल कर देंगे और दूध का सप्लाई नहीं करेंगे, जिस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है.
पशु पालकों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब पशुपालक रामा जीवा से बात की, तो उन्होंने बताया कि हम जिले में करीब 500 से अधिक पशुपालक है, लेकिन जो चारा और दाना के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन दूध के फैट के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे हैं. डेरी संचालक के केवल 8 रुपए 60 पैसे प्रति फेट के हिसाब से दूध खरीद रहे हैं. हमें 10 रुपए प्रति फैट के हिसाब से पैसे मिलना चाहिए. 2 साल से हम गुहार लगा रहे हैं और पशु के दाम भी महंगे हो गए हैं. जिससे हमको पशुओं को पालना भी मुश्किल होता जा रहा है. इसलिए अब हमने कलेक्टर हर्ष सिंह से मांग की है कि हमारी समस्या का निराकरण किया जाए. निराकरण नहीं होता है तो हम हड़ताल कर देंगे.
निराकरण नहीं होने पर 30 मार्च से रहेगी हड़ताल
पशुपालकों का कहना है कि यदि हमारी समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो 30 मार्च से हम हड़ताल कर देंगे और दूध का सप्लाई हमारे द्वारा बंद कर दिया जाएगा. इसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी. अभी हमने प्रशासन को चेतावनी दी है.