देहरादून : जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर एनटीपीसी पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। केंद्र की ओर से एनटीपीसी को अपने स्तर पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि विष्णु प्रयाग जल परियोजना के लिए एनटीपीसी की ओर से बनाई गई सुरंग को लेकर लोगों के मन में शंकाएं हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एनटीपीसी को सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया, ताकि लोगों की शंकाओं का समाधान किया जा सके। बताते चलें कि इस बात की भी चर्चा है कि एनटीपीसी की ओर से बनाई गई सुरंग से ही पानी बाहर आ रहा है। बाईपास टनल बनाने के लिए विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया गया। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी एनटीपीसी को सवालों के घेरे में लेते हुए जांच की मांग की है।