नई दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल मामले को लेकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ कोर्ट में एक नई याचिका डाली है। केंद्र सरकार ने CSIF को हॉस्पिटल की सुरक्षा में सहयोग करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देने की मांग की है, या फिर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।
जवानों को सुविधा नहीं देने का आरोप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल मामले को लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली है। याचिका में केंद्र सरकार ने ममता सरकार पर आरोप लगाया है कि CSIF जवानों को हॉस्पिटल की सुरक्षा में तैनात किया गया है, लेकिन उन्हें रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है, खासकर महिला जवानों को। इसके कारण सुरक्षा में तैनात जवानों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में परेशानी खड़ी रही है।
की कार्रवाई की मांग
केंद्र सरकार ने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल सरकार अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रही है और सीआईएसएफ को सहयोग नहीं कर रही है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि यह अवहेलना न केवल अदालत के आदेशों की अवहेलना है, बल्कि संवैधानिक और नैतिक सिद्धांतों के भी विरुद्ध है। केंद्र ने इसे लेकर कोर्ट से मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दें, या फिर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करें।