नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज सोमवार को जिले के जनपद पंचायत करकेली सीईओ दिवाकर नारायण पटेल को उनके शासकीय आवास पर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्त में लिया। जनपद पंचायत करकेली के सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने पीसीओ राम लखन साकेत से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। राम लखन साकेत ने लोकायुक्त रीवा को रिश्वत की जानकारी दी। वहीं लोकायुक्त रीवा की 15 सदस्यीय टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए जनपद सीईओ को दस हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। बताया गया कि जनपद सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने पीसीओ राम लखन साकेत से क्रमोन्नति और बेटी के विवाह के लिए जीपीएफ राशि निकालने के लिए घूस की मांग की थी। बताया गया कि जनपद पंचायत करकेली में समन्वय अधिकारी राम लखन साकेत द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए क्रमोन्नति और जीपीएफ की राशि निकालने के नाम पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर नारायण पटेल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।