जीमेल का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. यह कम्युनिकेशन का यह बड़ा माध्यम है. इसका इस्तेमाल पर्सनल कन्वर्सेशन से लेकर ऑफिशियल वर्क तक के लिए किया जाता है. जीमेल के कई फीचर्स (Gmail Features) ऐसे हैं जो इसे अन्य ईमेल प्रोवाइडर्स कंपनियों से अलग और ज्यादा प्रचलित बनाते हैं. इसे यूज करने वाले इसके मेन-मेन फीचर्स से अच्छे से परिचित होंगे, लेकिन इसमें कई ऐसे भी फीचर्स हैं जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. इसी में से एक है ईमेल में दिखने वाले नाम को बदलने का विकल्प. आज हम आपको बताएंगे वो तरीका, जिससे आप अपने डिस्प्ले नाम को बदल सकते हैं.
कब पड़ती है डिस्प्ले नाम को बदलने की जरूरत
जब आप किसी को मेल भेजते हैं तो उसे आपका डिस्प्ले नेम ही पहले दिखता है. इसी नाम से सामने वाले को पता चलता है कि उसे किसने मेल भेजा है और उसे कौन सा मेल पढ़ना है. कई लोगों को लगता है कि एक बार अगर ईमेल आईडी बनाते वक्त जो नाम रख दिया वो बदला नहीं जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है. आप चाहें तो इसे बदल सकते हैं. कुछ परिस्थितियों में लोग इसे जरूर बदलते हैं. मान लीजिए किसी लड़की की शादी हो गई और उसका सरनेम बदल गया तो उसे जीमेल में भी नाम अपडेट करने की जरूरत महसूस होती है. कई लोग नाम के साथ संगठन का भी नाम यूज करते हैं. कंपनी बदलने पर उन्हें इसमें बदलाव की जरूरत महसूस होती है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
परिस्थितियां जो भी हों, लेकिन जीमेल पर नाम बदलना काफी आसान है. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम बदल सकते हैं.
- सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर पर जीमेल लॉगिन कर लें.
- अब जीमेल के पेज पर दाईं तरफ सबसे ऊपर बने सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें कई ऑप्शन मौजूद होंगे. आपको Accounts and Import या Account टैब पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Send mail as के ऑप्शन के सामने बने Edit info पर क्लिक करना है.
- अब आप वो नया नाम डालें जिसे आप मेल रिसीव करने वाले को दिखाना चाहते हैं.
- नाम टाइप करने के बाद नीचे आकर Save changes पर क्लिक कर दें.
- इस कमांड के बाद आपका जीमेल डिस्प्ले नाम बदल गया होगा.