नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। मेटा का यह प्लेटफॉर्म चैटिंग ही नहीं, कई दूसरे कामों की जरूरत बनता है।
एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरतों को समझते हुए वॉट्सऐप ने हाल ही में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के कुछ नए शॉर्टकट पेश किए हैं।
new text formatting shortcuts have entered the chat pic.twitter.com/nwNXzN4qZt
— WhatsApp (@WhatsApp) February 21, 2024
वॉट्सऐप पर टैक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है
इन टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ आप टेक्स्ट टाइप करने का तरीका बदल सकते हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक किसी प्रोफेशनल काम के लिए टैक्स्ट टाइप कर रहे हैं तो इसमें बुलेट पॉइन्ट्स और बोल्ड, इटैलिक फॉर्मेटिंग ऑप्शन पर जा सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको टैक्स्ट अलग तरह से टाइप करने का तरीका ही बताने जा रहे हैं। दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पिछले दिनों टैक्स्ट फॉर्मेट को इस्तेमाल करने का तरीका बताया है-