हल्द्वानी : उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों की बिक्री करने वाली एक संस्था बताकर जालसाज ने एक युवक, उसकी मां और दोस्तों को निवेश का झांसा देकर 65.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। तकादा करने पर पीड़ितों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डाली।
मामले में मुखानी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ स्थित शांति विहार निवासी शुभम धर्मशक्तू ने तहरीर में बताया कि वह स्टार्टअप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं। 14 मार्च 2022 को इंस्टाग्राम के माध्यम से कैलाश सिंह सामंत उर्फ कैली नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया।
खुद को पहाड़ी दालें, मडुवा, हर्बल टी आदि का दूसरे राज्यों में बिक्री करने वाली संस्था द्विमुत का संचालक बताया। मुनस्यारी, डीडीहाट, धारचूला में स्टोर होने की बात कही। संस्था में 12,12,750 रुपये का निवेश करने पर 9,07,250 रुपये का मुनाफा होने का झांसा दिया। इसके बाद शुभम ने अपने देहरादून स्थित नींबूवाला गढ़ी कैंट निवासी मित्र तनुज मर्तोलिया से बात की तो उसने भी इसमें निवेश की हामी भर दी। जालसाज ने निवेशकों को हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित अपनी बहन के घर पर बुलाकर बातचीत की।
उसने अलग-अलग 15 गूगल पे नंबरों पर रकम ट्रांसफर करानी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, इसी बीच शुभम के गुरुग्राम निवासी मित्र अखिल राज ने पांच लाख और महिला मित्र मनीषा त्रिचेना ने भी चार लाख रुपये इसमें निवेश कर दिए।
आरोपी ने शुभम की मां पुष्पा को विश्वास में लेकर उनसे भी 24 लाख रुपये हड़प लिए। फरवरी 2023 में आरोपी 30 लाख रुपये का भुगतान गुजरात से लेने की बात कहकर निकल गया। जिन गूगल पे नंबरों पर पीड़ितों ने भुगतान किया था, जब उन पर बातचीत की गई तो खाताधारकों ने आरोपी से किसी भी तरह के व्यापारिक लेन-देन की बात से इनकार कर दिया।
आरोप है कि जालसाज ने अलग-अलग समय पर पीड़ति शुभम से 7.60 लाख, तनुज मर्तोलिया से 24.90 लाख, अखिल राज से पांच लाख, मनीषा से चार लाख और पुष्पा से 24 लाख रुपये हड़प किए और भाग गया। तकादा करने पर आत्महत्या कर पीड़तिों को फंसाने की धमकी दे डाली।