सहरसा से सटे मधेपुरा के बिहारीगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कोशी इलाके में ये पहला मामला था इसलिए सहरसा में भी लोगों में डर का महौल बना हुआ है। वहीं सहरसा में प्रशासन काफी सजग है। सोमवार को आधी रात को अचानक जिला अधिकारी के पहुंचने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी ने एसडीओ, एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ क्वारिंटिन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन व्यक्तियों के रहने-खाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने बाद जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके खानपीन में कोई कमी नही रहनी चाहिए वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में सहयोग करें और खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें। इस दौरान सेंटर पर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखें। इसके अलावा उन्होंने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।