रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती कराने और युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ का आंदोलन जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पहुंचे हजारों शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन कर रहे है। छत्तीसगढ़ी भाषा पीजी डिप्लोमा धारी संघ के प्रदेश संरक्षक श्री गजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि जब तक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन नही आ जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा, ये एक लंबी और आर-पार की लड़ाई है।
शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर से हजारों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवा संघ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पहुंचे हुए है। इस आंदोलन को रसोइया संघ और कोचिंग सेंटर वाले भी समर्थन देने पहुंचे। संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सीधा अल्टीमेटम दिया और कहा कि विधानसभा के मंदिर में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जो घोषणा की थी, जिसमें 57000 संकल्प पत्र में शिक्षक भर्ती और 33000 हजार शिक्षक भर्ती का आश्वासन था साथ ही युक्तियुक्तकरण पूर्ण निरस्त करवाना, छत्तीसगढ़ी भाषा शिक्षक भर्ती की मांग जो नई शिक्षा नीति में बेहद जरूरी है, 5%की छूट देने की बात जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार उचित कार्यवाही करें।
उग्र होते संघ के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने इस मसले को गंभीरता से लिया और देर रात बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास जी आंदोलन कर रहे डीएड बीएड संघ के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया की सरकार जल्द ही सभी मांगों को पूरा करने को आश्वश्त है।